"iPhone मैन्युफैक्चरिंग पर ट्रंप का अल्टीमेटम: भारत नहीं, अमेरिका में हो निर्माण"

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर एप्पल के पीछे पड़ गए हैं। उन्होंने iPhone को लेकर कंपनी को चेताया है। उन्होंने कहा है कि अगर एप्पल ने अमरीका में मेक इन इंडिया iPhone बेचे तो वह भारी भरकम टैरिफ लगा देंगे। ट्रंप ने चेतावनी दी कि एप्पल अमेरिका में मेक इन इंडिया के बजाय मेक इन अमेरिका iPhone बेचे। ट्रंप ने कहा कि वह अपनी इस चिंता से एप्पल के सीईओ टिम कुक को अवगत करा चुके हैं.
इंडिया में बने फोन नहीं बेचे जाएंगे-ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा-मैं एप्पल के सीईओ को बहुत पहले बता चुका हूं कि अमेरिका में वहीं iPhone बेचे जाएं जो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में मैन्युफैक्चर होने चाहिए। यहां इंडिया में बने फोन नहीं बेचे जाएंगे।
Apple मैन्युफैक्चरिंग कारोबार में कर रही विस्तार
ट्रंप का बयान उस दौरान आया है जब एप्पल भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कारोबार में विस्तार कर रही है। कंपनी अपनी सहायक इकाइयों के साथ चीन से अपनी प्रोडक्शन यूनिट भारत में शिफ्ट कर रही है। चीन में दोबारा आपदा जैसी स्थिति पैदा हो रही है. साथ ही अमरीका से टैरिफ को लेकर अलग टकराव चल रहा है।
भारत अपनी देखभाल खुद कर सकता है-ट्रंप
ट्रंप ने कतर यात्रा के दौरान मेक इन इंडिया फोन को अमेरिका में बेचने के लिए कुक को भला-बुरा कहा था। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा-मैंने एक दिन पहले कुक से इस बारे में डिस्कस किया था। आप अमेरिका की बजाय भारत में अपना कारोबार विस्तार कर रहे हैं। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। भारत अपनी देखभाल खुद कर सकता है।
‘चीन पर करना चाहता है निर्भरता कम’
मई में कुक ने कंपनी के एक कार्यक्रम में ऐलान किया था कि अमेरिका में जो iPhone बेचे गए उनमें बड़ी संख्या मेक इन इंडिया फोन की थी। एप्पल ने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा ली है। उसका मकसद पांच साल में अपने ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग का 25 फीसद भारत में करने का है। वह चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है।मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी भारत में 22 बिलियन डॉलर की कीमत के iPhone बनाती है। यह आंकड़ा बीते साल से 60 फीसद ज्यादा है।