नई दिल्ली । सबसे किफायती कार ऑल्टो को मारुति सुजुकी नई जनरेशन अपडेट देने जा रही है। नई जनरेशन ऑल्टो में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे, जिसमें वजन में कटौती और ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी शामिल हैं। यह कार भारतीय बाजार में हमेशा से बजट सेगमेंट की पसंदीदा कारों में से एक रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नई ऑल्टो का वजन मौजूदा मॉडल की तुलना में 100 किलोग्राम तक कम होगा। वर्तमान में ऑल्टो का वजन वेरिएंट के हिसाब से 680 से 760 किलोग्राम के बीच होता है। वजन कम होने से कार की निर्माण लागत घटेगी और इसके साथ ही उत्पादन में लगने वाली ऊर्जा भी कम होगी। इससे कार की कीमत पहले से ज्यादा किफायती होने की उम्मीद है, जिससे यह और भी ज्यादा लोगों की पहुंच में आ सकेगी। वजन में कमी के चलते ऑल्टो के परफॉर्मेंस में भी सुधार होगा। हल्के ढांचे के कारण इसका पावर-टू-वेट रेशियो बढ़ेगा, जिससे गाड़ी ज्यादा फुर्तीली और बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगी।
यदि इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाता है, तो यह देश की सबसे सस्ती हाइब्रिड कारों में से एक बन सकती है। कुल मिलाकर, यह अपडेटेड मॉडल भारतीय बाजार में ऑल्टो की लोकप्रियता को और भी बढ़ा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नई जनरेशन ऑल्टो को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से भी लैस किया जा सकता है, जिससे यह और ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बन जाएगी। भारत में नई ऑल्टो को 2026 तक लॉन्च किए जाने की संभावना है।