सांवेर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से कई लोग घायल
इंदौर। सांवेर (Sanwer) में चंद्रवतीगंज के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। खेती कर किसान ट्रैक्टर ट्राली से घर जा रहे थे इसी दौरान ट्राली पलटने से 35 लोग घायल हुए। घायलों को सिविल अस्पताल सांवेर भेजा गया है। 15 एम्बुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। तीन लोगों की मौत की जानकारी भी सामने आई है। मारने वालों में 2 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।
सीएमएचओ डॉ माधव हसानी ने कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर अरविंदो अस्पताल और एमवाय अस्पताल को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि लगभग 35 किसान खेतों पर काम करने के बाद अपने घर ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे। इसी दौरान ट्रॉली पलटने के कारण उसमें बैठे सभी लोग घायल हुए हैं।

शासकीय हाईस्कूल सिथरा की 24 छात्राओं को मिली साइकिलें
बिजली पर निर्भरता घट गई और सौर ऊर्जा से रौशन हुआ घर-रविंद्र नाथ गोपाल
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल उतरे फील्ड पर
बिहार में NDA के पक्ष में हवा, महागठबंधन के नेताओं में चिंता
दिल्ली धमाके के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, भूटान में बोले पीएम मोदी