न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत हासिल करते हुए नजर आ रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप की एक तस्वीर ने अमेरिका के मतदाताओं में ट्रंप को लेकर सहानुभूति की लहर पैदा की। 

गोली लगने के बाद उनके कान से जो खून निकला था
13 जुलाई 2024 को पेंसीवेनिया के बटलर पार्क की रैली में उन पर जानलेवा हमला हुआ था। हमलावर की गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी। गोली लगने के बाद उनके कान से जो खून निकला था। वह खून उनके मुंह के आसपास बहता हुआ दिख रहा था। इसके बाद भी वह अपना भाषण देते रहे। चुनाव प्रचार के दौरान इसी तस्वीर के कट आउट मुख्य आकर्षण का केंद्र बने। अमेरिका के मतदाताओं में इस तस्वीर का गहरा प्रभाव देखने को मिला। सहानुभूति क़ी लहर चली,जिसके कारण ट्रंप की जीत आसान हो गई।