नई दिल्ली ।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  ‘आतंकवाद निरोधी सम्मेलन-2024’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातों का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत सरकार  ‘नेशनल काउंटर टेररिज्म पॉलिसी’ लाएगी। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि पिछले 10 साल में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई और 2014 के बाद कोई बड़ी आतंकवादी घटना नहीं हुई है। 
इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरीके से आतंकवाद मुक्त भारत की बात करते हैं, उसके साथ-साथ ‘जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ के साथ पूरी भारत सरकार इस समय प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे जोड़ते हुए यह भी कहा कि आज पूरी दुनिया ने मोदी जी के आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को स्वीकार किया है। 
साथ ही साथ उन्होंने डेटा सिस्टम को मजबूत करने और तकनीक के उपयोग को और बढ़ाने की भी बात की। उन्होंने एंटी टेरर इकोसिस्टम बनाने पर जोर दिया। 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, केंद्रीय आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का मतलब है, आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाली संस्थाओं के हाथों को कानूनी रूप से मजबूत करना।