कटे-फटे कपड़े पहने तेजस्वी प्रकाश ने कैमरे को देखते ही लगाई दौड़, लोगों ने उड़ाया मजाक बोले- ‘छोटी बच्ची..’

बिग बॉस 15 में नजर आईं तेजस्वी प्रकाश (tejasswi Prakash) अब अपने करियर की दूसरी पारी का शानदार आगाज कर चुकी हैं. पहले बिग बॉस और फिर नागिन सीरियल से उन्हें एक नई पहचान मिली है. यही वजह है कि तेजस्वी प्रकाश खूब चर्चा में रहती हैं और पैपराजी के कैमरे उन्हें अक्सर फॉलो करते हैं. लेकिन इस बार मीडिया के कैमरों को देखते ही तेजस्वी ने ऐसे दौड़ लगाई कि लोग बोल बैठे…’छोटे बच्ची हो क्या’.

नागिन सीरियल की शूटिंग में बिजी तेजस्वी प्रकाश इन दिनों डांस दीवाने जूनियर के सेट पर भी खूब नजर आती हैं. जब भी मौका मिलता है तो करण कुंद्रा और तेजस्वी एक दूसरे से मिलने पहुंच जाते हैं. लेकिन आज जब तेजस्वी को सेट पर स्पॉट किया गया तो उन्होंने कैमरों को देखकर ऐसी दौड़ लगाई कि कैमरे वाले तेजा तेजा कहते हुए उनके पीछे भागते हुए नजर आए लेकिन तेजस्वी नहीं रुकी. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आई तो लोग अब तेजस्वी के इस चुलबुले अंदाज पर फिदा नजर आ रहे हैं. कोई उन्हें छोटी बच्ची कह रहा है तो कोई क्यूट.

हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने अपना बर्थडे अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ गोवा में सेलिब्रेट किया. दोनों शूटिंग से थोड़ा ब्रेक लकर गोवा पहुंचे थे लेकिन यहां इस कपल के पीछे-पीछे मीडिया भी पहुंच गया था. जिसे देख करण और तेजस्वी दोनों ही हैरान हो गए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बीते साल ही करण कुंद्रा का ब्रेक अप हुआ था इससे पहले वो अनुष्का दांडेकर को डेट कर रहे थे. लेकिन बिग बॉस 15 में आने से पहले ही उनका ब्रेक अप हुआ. वहीं इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के बाद करण की मुलाकात तेजस्वी प्रकाश से हुई. शो के शुरुआती हफ्तों में ही दोनों एक दूसरे के करीब आए और जब ये शो खत्म हुआ तो दोनों एक दूसरे के प्यार की गिरफ्त में थे.