बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान बच्चों से कितना प्यार करते हैं, ये जगजाहिर है. वह अक्सर बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करते हुए काफी खुश नजर आते हैं. हाल ही में सलमान एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. जहां हाई सिक्योरिटी के बीच सलमान ने अपने एक नन्हे फैन की ख्वाहिश पूरी कर दी. अब सुपरस्टार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
सलमान खान को हाल ही में आईफा 2023 के लिए अबू धाबी जाते हुए पैपराजी द्वारा स्पॉट किया गया. जहां हाई सिक्योरिटी के बीच सलमान खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान का लुक भी काफी अलग नजर आ रहा है. जिसकी फैंस दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो के सामने आते ही सलमान के फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे है. दरअसल एयरपोर्ट पर सलमान की नजर एक छोटे फैन पर पड़ी. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि फैंस भी सुपरस्टार की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए हैं.
सलमान खान अपने फैंस का बहुत ध्यान रखते हैं. सामने आए इस वीडियो ने ये साबित कर दिया है. इस वीडियो के जरिए सलमान खान ने अपने नन्हे फैंस का भी दिल जीत लिया और उसकी ख्वाहिश भी पूरी कर दी.
दरअसल, हाई सिक्योरिटी के बीच भी सलमान खान की नजर अपने एक छोटे फैन पर पड़ गईं. उन्होंने छोटे बच्चे को अपने पास बुलाया और उसे गले से लगा लिया. फैंस भी सुपरस्टार की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं और इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
View this post on Instagram
सामने आए इस खूबसूरत वीडियो को देखने के बाद फैंस भाईजान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, टाइगर हमेशा तैयार है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, सुपर सलमान खान, आप बेहतरीन हैं. आपका स्टाइल और दिल दोनों ही बेहद प्यारा है. इसके अलावा फैंस ने वीडियो में सलमान खान के न्यू लुक की तारीफ की है. दरअसल, वीडियो में भाईजान का स्टाइलिश लुक किक फिल्म में नजर आए उनके लुक जैसा है. कुछ फैंस तो इस बात का भी अंदाजा लगा रहे हैं कि सलमान खान ने किक 2 की शूटिंग शुरु कर दी है.