फतेहपुर । यूपी के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में देर रात दो डंपरों में सीधी भिड़ंत हो गई। डम्परो की सीधी भिड़ंत में चालक व खलासी की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। जानकारी के मुताबिक हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ रोड़ पर आरवीएस पब्लिक स्कूल के सामने देर रात करीब 12 बजे बड़ा हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। देर रात दो डम्फर आपस में आमने-सामने से भिड़ गए। तेज रफ्तार डम्फरो की भिड़ंत इतनी तेज थी कि भिड़ंत होते ही दोनों में आग लग गई। 


दोनों वाहन आग का गोला बन गए और दोनों धू धूकर जलने
देखते ही देखते दोनों वाहन आग का गोला बन गए और दोनों धू धूकर जलने। वाहनों को जलता देख देर रात गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। आग लगने की वजह से खाली डम्फर के चालक विनय शुक्ला (35) व खलासी रामराज यादव (23) निवासी खेरवा थाना शिवरतन गंज जनपद अमेठी की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद किसी प्रकार से डम्परो में लगी आग को बुझाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जले हुए शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी है।