सिर्फ 7 दिन में चमकदार और मजबूत बाल, जानिए हेयर मिस्ट बनाने का आसान तरीका
आज के समय में बालों का झड़ना, रूखापन और दो मुंहे बाल जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. प्रदूषण, गलत खान-पान, स्ट्रेस और केमिकल प्रोडक्ट्स के लगातार इस्तेमाल से बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार दिखें. अगर आप भी टूटते और बेजान बालों से परेशान हैं और नैचुरल तरीके से अपने बालों को हेल्दी बनाना चाहती हैं, तो अब आपको महंगे प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं. आप घर पर ही कुछ आसान प्राकृतिक चीजों की मदद से हेयर मिस्ट बना सकती हैं, जो बालों को नमी, पोषण और मजबूती प्रदान करेगा. आइए जानते हैं कैसे तैयार करें ये घरेलू हेयर मिस्ट और इसके बेहतरीन फायदे.
इस तरह बनाएं होममेड हेयर मिस्ट
अगर आप अपने बालों के लिए नेचुरल तरीके से हेयर मिस्ट बनाना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं कि आप इसे आसानी से घर पर कैसे तैयार कर सकती हैं. हेयर मिस्ट बनाने के लिए आपको सबसे पहले रोजमेरी लीफ्स, हिबिस्कस लीफ्स और मेथी दाना लेना होगा. इसके बाद आप तीनों चीजों को पानी में लगभग 2 चम्मच के बराबर डालें. अब पानी को 20 मिनट तक उबाल लें. जैसे ही पानी उबलकर हल्का लाल हो जाए, आप इसे ठंडा होने के लिए रख दें. पानी ठंडा हो जाने के बाद इसे किसी स्प्रे बोतल में भर लें. बस, इस आसान तरीके से आपका हेयर मिस्ट तैयार हो जाएगा.
इस तरह लगाएं हेयर मिस्ट
अपने बालों में हेयर मिस्ट लगाने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरह सुलझा लें. इसके बाद बालों को भागों में बांटकर उस पर मिस्ट स्प्रे करें. आप इसे जब चाहें इस्तेमाल कर सकती हैं सुबह, शाम या रात में. अगर आप इसे रोजाना लगाती हैं, तो सिर्फ एक हफ्ते में ही आपको फर्क महसूस होने लगेगा.

बिहार में NDA के पक्ष में हवा, महागठबंधन के नेताओं में चिंता
दिल्ली धमाके के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, भूटान में बोले पीएम मोदी
चार ऐसे क्रिकेट रिकॉर्ड्स जो इतिहास में अजेय बने हुए हैं, तोड़ पाना मुश्किल
16 टेस्ट मैचों में भारत की जीत सीमित, दक्षिण अफ्रीका ने 8 बार दिखाया अपना जलवा
सैमसन CSK जाए तो RR में कप्तानी का मुकाबला सिर्फ दो खिलाड़ियों के बीच, रियान पराग नहीं