घर की रसोई से: बचे हुए चावल से तैयार करें हेल्दी और टेस्टी फ्राइड राइस
फ्राइड राइस एक एशियाई भोजन है जिसे बहुत ही आसान तरीके से तवा या फिर पैन में स्टिर - फ्राई करके तैयार किया जाता है। कम मेहनत से तैयार इस रेसिपी को तैयार करने में मात्र 10 मिनट का समय ही लगता है। इस रेसिपी को आप अपने मनपसंदीदा डिश के साथ खा सकते हैं। चलिए देखते हैं फ्राइड राइस बनाने की विधि।
सामग्री
- 1 कप प्याज
- 1 कप बीन्स
- 1 आवश्यकतानुसार लहसुन
- 1 कप गाजर
- 1 आवश्यकतानुसार नमक
- 1/2 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर
- 1/2 छोटा चम्मच मिर्च के फ्लेक्स
- 1/2 छोटा चम्मच सिरका
- 1 छोटा चम्मच टोमैटो केचप
- 1 कप चावल
विधि
- सबसे पहले एक पैन लेकर उसमें तेल डालकर उसे गर्म करें और कद्दूकस किए हुए लहसुन, बारीक कटे प्याज डालकर उसे पारदर्शी होने तक भून लें।
- जब प्याज अच्छी तरह से भूल जाए तब उसमें कटे हुए गाजर बींस डाल कर दो से 3 मिनट तक उसे भूने। अब इसमें नमक मिर्ची पाउडर चिल्ली फ्लेक्स फ्राइड राइस मसाला केचप और विनेगर डालें अब सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें।
- अब तैयार हुए मसाले में पके हुए चावल को डालकर इसे अच्छी तरह से मिला ले और ढक्कन बंद करके एक या 2 मिनट के लिए इसे पकने दें ताकि मसाले का फ्लेवर चावल में अच्छी तरह से घुस जाए।
- तैयार है गरमा गरम फ्राइड राइस इसे धनिया की पत्ती से गार्निश करके गरमागरम सर्व करें।

बिहार में NDA के पक्ष में हवा, महागठबंधन के नेताओं में चिंता
दिल्ली धमाके के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, भूटान में बोले पीएम मोदी
चार ऐसे क्रिकेट रिकॉर्ड्स जो इतिहास में अजेय बने हुए हैं, तोड़ पाना मुश्किल
16 टेस्ट मैचों में भारत की जीत सीमित, दक्षिण अफ्रीका ने 8 बार दिखाया अपना जलवा
सैमसन CSK जाए तो RR में कप्तानी का मुकाबला सिर्फ दो खिलाड़ियों के बीच, रियान पराग नहीं