इंदौर-खलघाट हाइवे पर स्विफ्ट और ओमनी कार में हुई आमने सामने की टक्कर, आग लगने के बाद वेन चालक जिंदा जला
इंदौर। महू तहसील (Mhow tehsil) के मानपुर थाना (Manpur Police Station) क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंदौर-खलघाट (Indore-Khalghat) हाइवे ( highway) पर एक भीषण सड़क हादसे में ओमनी वेन में आग लग गई। जिसमें चालक वेन में ही जिंदा जल गया। वहीं कार में सवार एक युवक की भी मौत हो गई। घटना के बाद सबसे पहले ग्रामीणजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार में फंसे युवकों को बाहर निकालना शुरू किया।
जानकारी के अनुसार घटना इंदौर-खलघाट हाइवे पर अवलाय ब्रिज पर हुई। जहां ओमनी वेन धामनोद से मानपुर की ओर जा रही थी। वहीं स्विफ्ट डिजायर कार मानपुर से धामनोद की ओर जा रही थी। इस दौरान स्विफ्ट अचानक डिवाइडर पार कर सामने से आ रही ओमनी वेन से टकरा गई।
कैसे लगी आग?
ओमनी वेन में गैस किट लगी होने से विस्फोट हुआ आग लग गई। जिससे वेन चालक जिंदा जल गया। वहीं कार भी बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। टक्कर व विस्फोट की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कार में सवार युवकों को बाहर निकाला। इस दौरान एक युवक कार में फंस गया और उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। देर रात खबर लिखे जाने तक ग्रामीणजन व पुलिस मृतक युवक को बाहर निकालने का प्रयास करते रहे। वहीं 108 एंबूलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

दिल्ली धमाके के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, भूटान में बोले पीएम मोदी
चार ऐसे क्रिकेट रिकॉर्ड्स जो इतिहास में अजेय बने हुए हैं, तोड़ पाना मुश्किल
16 टेस्ट मैचों में भारत की जीत सीमित, दक्षिण अफ्रीका ने 8 बार दिखाया अपना जलवा
सैमसन CSK जाए तो RR में कप्तानी का मुकाबला सिर्फ दो खिलाड़ियों के बीच, रियान पराग नहीं
हमला नसीम शाह के घर के पास, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ