सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम्स लोगों का खूब मनोरंजन करते है। कई बार मीम्स में ऐसे मजेदार म्यूजिक जोड़ दिए जाते हैं जो खूब हंसाते हैं। हाल ही में यशराज मुखाटे ने ‘पावरी होरी है’ डायलॉग को बीट्स के साथ जबरदस्त बना दिया। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। अब सुनील ग्रोवर ने ‘पावरी हो रही है’ पर अपना एक फनी वीडियो बनाया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो दर्शकों का मनोरंजन करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। पावरी हो रही है मीम का जादू हमने तमाम बॉलीवुड सितारों के ऊपर देखा। तो भला सुनील ग्रोवर इसमें कैसे पीछे रह सकते थे। उन्होंने भी इस ट्रेंड को फॉलो किया है। सुनील ने बड़े ही अलग अंदाज में वीडियो बनाई है जिसे देखकर फैंस की हंसी रुक ही नहीं रही है।
दरअसल, वीडियो में सुनील ‘पावरी हो रही है’ स्टाइल में कहते हैं ‘ये एक मच्छर है, उसने मेरे को काटा है, मेरे को खुजली हो रही है।’ सुनील ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। साथ ही एक फनी कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि ‘रात में मच्छरों की #pawrihoraihai।’ फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
View this post on Instagram
वीडियो पोस्ट करने के कुछ ही देर में इसे लगभग 4 लाख बार से भी ज्यादा देखा जा चुका है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील हाल ही में तांडव सीरीज में नजर आए थे जिसमें उन्होंने एक गंभीर किरदार निभाया था। सीरीज में सैफ अली खान, गौहर खान, डिंपल कपाड़िया और जीशान अय्यूब जैसे कलाकारों के साथ काम किया था।
गौरतलब है कि सुनील ग्रोवर द कपिल शर्मा शो में वापसी भी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरस्टार सलमान खान कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह करवा रहे हैं। सलमान सुनील के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं और वो चाहते हैं कि सुनील शो में वापसी करें। द कपिल शर्मा शो की वापसी जुलाई में होगी और माना जा रहा है कि इस बार शो में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी लोगों को हंसाते हुए नजर आएंगे।
Source: Amar Ujala