शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म की बंपर कमाई को देखकर दिग्गज भी हैरान है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि पहले वीकएंड में कोई फिल्म इतना जबर्दस्त कलेक्शन भी कर सकती है। आइए जानते हैं कि छठवे दिन फिल्म ने कितना बिजनेस किया है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि पठान देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ जुट रही है। रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही यह अंदाजा लग गया था कि पठान बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने वाली है। हालांकि, किसी ने भी यह अनुमान लगाया था कि यह केजीएफ 2 और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ देगी।
एक्सटेंडेड वीकएंड में 280 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई के बाद फिल्म ने मंडे टेस्ट को पूरे अंकों के साथ पास कर लिया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को 23 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 303.75 करोड़ हो गया है। बता दें कि इन आंकड़ों के बाद अब शाहरुख भी 300 करोड़ी क्लब में शामिल हो गए हैं। इससे पहले उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस थी।
फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए कई दिग्गजों ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी है कि शाहरुख बॉलीवुड में जल्द ही 400 करोड़ के क्लब की शुरुआत करने वाले हैं। बता दें कि शाहरुख के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी दमदार एक्शन करते हुए नजर आए हैं। फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो रोल है, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है।