पलक तिवारी इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन गर्ल हैं. जी हां…उनकी खूब बातें भी होती हैं और वो दिन भर सोशल मीडिया पर छाई भी रहती हैं. कभी अपनी खूबसूरती को लेकर तो कभी अदाओं के जरिए. हसीना का ये अंदाज हर बार हर किसी के होश उड़ाता रहता है.
एक बार फिर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के फोटोशूट के लिए पलक तिवारी का लेटेस्ट लुक छा गया है. हद से ज्यादा छोटी ड्रेस में नजर आईं पलक तिवारी (Palak Tiwari) अपनी इन तस्वीरों से खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं.
डब्बू रतनानी एक जाने माने सेलेब्रिटी फोटोग्राफर हैं जिनकी खींची गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब कहर ढाती हैं. केले के पत्तों के पीछे खड़ी कियारा आडवाणी की न्यूड तस्वीरें तो आपको याद ही होंगी. अब उन्होंने पलक तिवारी के हुस्न को कैमरों में कैद किया है. वहीं ये हसीना भी कहां कम हैं एक-एक पोज़ से ऐसा कहर ढाया है कि देखने वाले मदहोश हो जाए.
पलक तिवारी सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती हैं और खासतौर से अपने लुक को लेकर. अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक से पलक तिवारी अक्सर हुस्न की बिजलियां गिराती रहती हैं.
View this post on Instagram
वहीं खबर है कि पलक तिवारी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि अभी तक ऑफिशियल ऐलान तो नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पलक सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान से वो बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं. फिलहाल वो टीवी की दुनिया से दूर है जबकि उनकी मां श्वेता तिवारी डेली सोप क्वीन हैं और छोटे पर्दे पर उनकी तूती बोलती है.