सलमान खान के फैन्स के लिए आज का दिन बेहद ही स्पेशल हो गया है. हो भी क्यों न, आखिर भाईजान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर रिलीज कर दिया है. एक मिनट 43 सेकंड के इस टीजर में भाईजान के कई सारे रंग देखने को मिल रहे हैं.लंबे बाल, ब्लैक लेदर जैकेट और अपने लकी चार्म ब्लू बेस्लेट को फ्लॉन्ट करते हुए भाईजान पहले तो बाइक चलाते दिख रहे हैं. फिर लुंगी पहनकर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद इनका एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. और एक्शन ऐसा कि साउथ सिनेमा के इस कल्चर को भी फेल करे और आखिर में पूजा हेगड़े संग रोमांस का भी एक एंगल इसमें डाला गया है.
‘मेरा कोई नाम नहीं है, लेकिन मैं भाईजान के नाम से जाना जाता हूं.’ बस इसी डायलॉग पर पूजा हेगड़े फिल्म के टीजर में सलमान खान पर फिदा होती नजर आ रही हैं. वैसे कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान का जो इस फिल्म में लंबे बालों वाला लुक है, वह शायद अब यंगस्टर्स के बीच हिट होने वाला है.
टीजर देखकर आप थोड़ा कन्फ्यूज भी हो सकते हैं. जिस तरह से पहला सीन, दूसरे सीन से अलग दिख रहा है तो यह देखकर फैन्स थोड़ा अजीब महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि आखिर सलमान अपनी इस फिल्म से किस तरह की कहानी को दिखाना चाहते हैं. हालांकि, भाईजान के फैन्स के लिए उनकी कोई भी फिल्म आना किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होता. फैन्स तो सलमान की फिल्म के टीजर को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.
. #KisiKaBhaiKisiKiJaan is just a masterstroke. A pan India movie in literal sense.. From North to South
Almost every Industry is excited for this (Bollywood, South, TV)Bring it on🔥
Watch now – https://t.co/wBBpRxW9iQ#ShehnaazGill #SalmanKhan #KisiKaBhaiKisiKiJaanTeaser pic.twitter.com/bqVfCBV1Hf
— Mukul Hinoniya ✨ (@iMukulhinoniya) January 25, 2023
सोने पर सुहागा है फिल्म में शहनाज गिल और पलक तिवारी. दोनों ही एक्ट्रेसेस साउथ के ट्रेडिशनल गेटअप में नजर आ रही हैं. चेहरे पर बड़ी सी स्माइल और सलमान खान के साथ स्वैग, जबरदस्त नजर आ रहे हैं. इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री के जाने- माने एक्टर सिद्धार्थ निगम भी भाईजान की इस फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. सभी का रोल लगता है खूब बड़ा होने वाला है.
सलमान खान की इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो रोल भी होने वाला है. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि भाईजान फिल्म रिलीज से पहले जो ट्रेलर रिलीज करेंगे, शायद उसमें किंग खान को स्पॉट किया जाए. वैसे भाईजान की इस बात का मजाक कुछ लोग उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि भाईजान को अब ‘पठान’ की जरूरत पड़ेगी. वहीं, कुछ का तो टीजर देखकर यह कहना है कि भाईजान दिल में आते हैं समझ में नहीं. इसलिए शायद फिल्म का यह टीजर हम में से किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर भाईजान इसमें करना क्या चाहते हैं.
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. हालांकि, अब तक डेट तो सामने नहीं आई है कि थिएटर्स में भाईजान कब आएंगे, लेकिन इतना जरूर इन्होंने बता दिया है कि अपने फैन्ईस को वह बिना ईदी दिए नहीं रहेंगे. फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. प्रोड्यूस सलमान खान के बैनर तले हुई है.