बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर खूब चर्चा में हैं। आने वाले साल में करीना सैफ के घर एक और मेहमान आने वाला है। इसी बीच अब करीना की ननद सोहा अली खान को लेकर भी ताज़ा खबरें सामने आयी हैं। दरअसल हाल ही में सोहा अली खान को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया। उनके साथ उनकी बेटी इनाया भी थीं। इसी दौरान सोहा अपने पेट पर हाथ रखे नजर आ रहीं थीं और कुछ संभल कर भी चल रहीं थीं। इन्ही तस्वीरों के सामने आने पर फैन्स पूछने लगे कि क्या ये भी प्रेग्नेंट हैं।
दरअसल सोहा और इनाया जब साथ में स्पॉट हुईं तो सोहा को पेट पर हाथ रखते देखा गया। यहीं से फैन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या सोहा भी दुबारा प्रेग्नेट तो नहीं हैं। 42 साल की सोहा तस्वीरों में कॉटन के सूट पहने दिखाई दी। सोहा का लुक काफी सिंपल और एलिगेंट था।
वहीं सोहा के साथ उनकी लाड़ली बेटी इनाया भी काफी क्यूट अंदाज़ में दिखाई दी। दोनों माँ – बेटी ने सेफ्टी के तौर पर मास्क का इस्तेमाल किया हुआ था। इनाया ब्लैक और व्हाइट कलर के कपड़ो में नजर आयीं।
तस्वीर में सोहा कॉटन के अनारकली सूट में दिखाई दी। वाइट कलर की इस आउटफिट पर ब्लू कलर का ओवरऑल प्रिंट था।
सोहा ने सूट के कलर के साथ मैचिंग स्टडिड जूतियों से अपना लुक कम्प्लीट किया था। बहरहाल अब सोहा के प्रेग्नेंट होने की ये खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।
बता दें कि सोहा इन दिनों बॉलीवुड और फ़िल्मी परदे से दूर हैं और अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। सोहा और कुणाल खेमू ने साल 2015 में शादी की थी। दोनों की शादी को 5 साल हो चुके हैं और दोनों हैप्पिली मैरिड हैं।
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया 3 साल की हो गई है। इनाया का जन्म 2017 में हुआ था। सोहा की तीन लोगों की ये छोटी से फैमिली है। आए दिन एक्ट्रेस अपनी फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
Source: E 24