छोटे पर्दे की ‘किन्नर बहु’ रुबीना दिलैक इन दिनों बिग बॉस 14 के चलते सुर्खियों में हैं। रुबीना ने बिग बॉस 14 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पूरे सीजन में अभिनेत्री को बहुत ही मजबूती के साथ अपना पक्ष रखते हुए देखा गया है। शो के शुरुआत में ही रुबीना ने होस्ट सलमान खान तक पर सवाल खड़े कर दिए थे। रुबीना के असल जिंदगी की बात करें तो आभिनेत्री बेहद हॉट लुक में नजर आती रहती हैं। कई बार वह अपने इस लुक के चलते ट्रोल भी हो चुकी हैं।
अगर रुबीना के सोशल मीडिया पर नजर डाले तो अभिनेत्री की कई बिकिनी की तस्वीर मिल जाएंगी। खास बात ये है कि अभिनेत्री हर एक बार बिकिनी लुक में फैंस के बीच छाई भी हैं।
एक तरफ जहां अभिनेत्री की इन तस्वीरों पर जमकर लाइक और कमेंट की बरसात देखने को मिली है तो वहीं, कई बार इसके चलते वह खूब ट्रोल भी हुई हैं।
रुबीना के चाहने वालों को उनका बिकिनी लुक काफी ज्यादा पसंद है। यही कारण है कि एक्ट्रेस जब भी हॉट अंदाज में अपनी तस्वीरें साझा करती हैं तो वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं।
सोशल मीडिया पर आपको उनकी तमाम तस्वीरें बिकिनी में मिल जाएंगीं। रुबीना को घूमने का भी काफी शौक है। वे अक्सर हॉलीडे पर जाती हैं और जमकर तस्वीरें शेयर करती हैं।
33 साल की रुबीना दिलैक मूलरूप से शिमला की रहने वाली हैं। उनकी स्कूलिंग भी शिमला में ही हुई है। स्कूल के दिनों में रुबीना मिस शिमला भी रह चुकी हैं। रुबीना एक आईएएस बनना चाहती थीं, लेकिन वर्ष 2008 में उन्होंने चंडीगढ़ में छोटी बहू सीरियल के लिए चल रहे ऑडीशन में हिस्सा लिया और यहीं से उनकी तकदीर ने भी करवट ले ली। इस सीरियल ने रुबीना को दर्शकों के बीच छोटी बहू के नाम से मशहूर कर दिया।
इस बार ग्रैंड फिनाले की रेस में राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, राखी सावंत, रुबीना दिलाइक और अली गोनी जीत के दावेदार थे। हालांकि रुबीना दिलैक ने सभी की पीछे करते हुए बिग बॉस 14 का खिताब जीत लिया। राहुल वैद्य रनरअप रहे।
Source: Amar Ujala