बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए राखी सावंत की एंट्री हुई। राखी ने अपने अंदाज में यहां आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया। राखी सावंत आए दिन हर एपिसोड में कुछ ना कुछ ऐसी हरकत करती ही रहती हैं जिससे लोग हंस हंसकर पागल हो जाते हैं। इन दिनों राखी पड़ गई हैं अभिनव के प्यार में, उन्होंने अभिनव के नाम का सिंदूर भी अपनी मांग में भर लिया है।\
राखी सावंत को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहा जाता है। अपने इसी नाम के हिसाब से राखी खुद ड्रामेबाज भी हैं। इन दिनों राखी का ड्रामा बिग बॉस में देखने को मिल रहा है। हाल ही में राखी सावंत को बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला से प्यार हो गया है। अब राखी घर में पूरे समय अभिनव के नाम की माला जपती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अभिनव के नाम का सिंदूर भी अपनी मांग में भरा, जिसे देख रुबीना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कलर्स टीवी के सोशल मीडिया पेज पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है। इस वीडियो में राखी सावंत अभिनव शुक्ला के नाम का सिंदूर मांग में भरती हैं। साथ ही वो अभिनव को ‘आई लव यू‘ भी कहती हैं। वहीं राखी हर समय अभिनव के पीछे– पीछे घूमती हुई नजर आती हैं। अभिनव वर्कआउट कर रहे होते हैं राखी वहां भी पहुंच जाती हैं और उनकी बॉडी की तारीफ करती हैं।
View this post on Instagram
राखी इस दौरान एक गाने पर डांस करती हुई भी नजर आती हैं। जब अभिनव राखी के पास से उठकर जानेलगते हैं तो वो उन्हें रोकने के लिए उनका पैर तक पकड़ लेती हैं और उन्हें जाने से मना करती हैं। ये सबकुछ अभिनव की पत्नी रुबीना भी देख रही होती हैं। अभिनव बेडरूम के पास जाकर रुबीना से बात करते हैं। तभी राखी पीछे से आती हैं और कहती हैं, ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो अभिनव बाबू।‘
इस पर अभिनव भी राखी को मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं, ‘डेढ़ रुपए।‘ इसके बाद राखी काफी तेजी से हंसती हुईं नजर आती हैं। इस पूरे वाकये के दौरान रुबीना दिलाइक के हाव–भाव देखने लायक रहते हैं। राखी हरकतों को रुबीना मुस्कराते हुए देखती हैं। लेकिन एक पत्नी के जलन भरे भाव भी उनके चेहरे पर साफ दिखाई देते हैं।
Source: Amar Ujala