बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने भले ही फिल्मों में डेब्यू न किया हो लेकिन वो किसी स्टार से कम नहीं हैं. अक्सर वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. खैर, अब जूनियर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो अनन्या पांडे (Ananya Panday) को अनदेखा कर रहे हैं. नेटिजन्स इस वीडियो पर कमेंट्स के जरिए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में अनन्या ने बताया था कि उन्हें आर्यन खान पर क्रश है और ये वीडियो उसके ठीक बाद का है.
दरअसल, हाल ही में अनन्या पाड़े माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की अपकमिंग मूवी ‘माजा मा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. आर्यन खान भी अपनी बहन सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ इस प्रोग्राम में पहुंचे थे. अब इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आर्यन खान अनन्या पांडे (Ananya Panday) के ठीक बगल से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं. काफी अजीब तरह से आर्यन खान ने अनन्या पांडे को नजरअंदाज किया और वो भी तब जब एक्ट्रेस ने एक्सेप्ट किया कि उन्हें आर्यन पर क्रश है.
इस वायरल वीडियो ने नेटिजन्स को भी हैरान कर दिया है कि कैसे आर्यन ने अनन्या को अनदेखा कर दिया. वायरल क्लिप में दोनों ने आई कॉन्टेक्ट भी नहीं किया. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ‘कौन है ये जिसकी तरफ आर्यन ने देखा भी नहीं’. इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘कितनी बुरी तरह से इग्नोर किया अनन्या पांडे को.’ खैर, इससे पहले भी आर्यन खान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एयरपोर्ट पर एक फैन उन्हें फूल देता है और उनका हाथ चूमता है.
View this post on Instagram
हालांकि आर्यन किसी दूसरे फैन के साथ सेल्फी खिंचवाने में बिजी थे. आर्यन का ये व्यवहार फैंस को पसंद नहीं आया था. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था. आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने खुलासा किया था कि उनका बेटा आर्यन एक्टर के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने की बिल्कुल भी प्लॉनिंग नहीं बना रहा है. दिलचस्प बात ये है कि आर्यन को फिल्म डायरेक्शन में दिलचस्पी है. लगता है कि जल्द ही हम उन्हें एक फिल्म डायरेक्ट करते हुए देखेंगे.