बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की मदद करके रियल लाइफ हीरो बन चुके हैं. वह पिछले तीन महीनों से लॉकडाउन के चलते मुंबई और दूसरे शहरों में फंसे हुए मजदूरों को मुफ्त में उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग सोनू सूद से संपर्क करते हैं और वह उन तक हर संभव मदद पहुंचाते हैं. कभी-कभी उनके फैंस सोशल मीडिया पर कुछ अतरंगे काम भी बोलते हैं जिसका सोनू काफी मजाकिया अंजाद में जवाब देते हैं.
सोनू ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. ये स्क्रीनशॉट एक व्हाट्सएप चैट का है जिसमें यूजर ने अपना ट्रेन टिकट कंफर्म कराने की अपील की है. सोनू द्वारा किए गए इस ट्वीट को खूब रीट्वीट और लाइक किया जा रहा है.
कृपा ध्यान दीजिए 😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/mQMAiGaXSF
— sonu sood (@SonuSood) July 31, 2020
सोनू को किए गए इस मैसेज में इस शख्स ने लिखा, ‘नमस्कार सर जी, मैंने 12.08.2020 का सह परिवार प्रयागराज से मुंबई तक का टिकट सर निकाला हूं लेकिन वेटिंग में है. सर प्लीज ध्यान दीजिए.’ तस्वीर के साथ सोनू सूद ने लिखा, ‘कल्पना कीजिए अब मुझे उनकी वेटिंग लिस्ट के टिकट कंफर्म करने की भी रिक्वेस्ट मिल रही हैं.’
30 जुलाई को सोनू ने अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. सेलेब्स और उनके फैन्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी थीं. इस मौके पर सोनू ने उस दिन को याद किया जब वह अपने बर्थडे से कुछ दिन पहले मुंबई पहुंचे थे. उस समय उनका कोई दोस्त नहीं था. उन्होंने अपना बर्थडे अकेले सेलिब्रेट किया था.
Source: Zee News